Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sachin Tendulkar become brand ambassador for New Delhi Marathon
Home Sports Cricket नई दिल्ली मैराथन के ब्रांड एंबेसडर होंगे सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली मैराथन के ब्रांड एंबेसडर होंगे सचिन तेंदुलकर

0
नई दिल्ली मैराथन के ब्रांड एंबेसडर होंगे सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar become brand ambassador for New Delhi Marathon
Sachin Tendulkar become brand ambassador for New Delhi Marathon
Sachin Tendulkar become brand ambassador for New Delhi Marathon

नई दिल्ली। नई दिल्ली मैराथन का आयोजन अगले साल 26 फरवरी को होगा जिसके ब्रांड एंबेसडर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर होंगे। मैराथन में देश के चोटी के धावक हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा हाफ मैराथन और पांच किमी की स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया जाएगा। इसकी कुल पुरस्कार राशि 27 लाख रूपए होगी जिसके लिये पंजीकरण 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर सचिन ने कहा कि मैराथन में शुरूआती दौड़ से लेकर आखिरी दौड़ तक भागीदार की उत्साह साफ दिखाई देता है। मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि वह इस दौड़ के लिये पंजीकरण कराएं और मैराथन के उत्साह और उमंग का आनंद लें।

देश को फिट और स्वस्थ बनाए रखने के लिए मैराथन सबसे अच्छा तरीका है। इस मैराथन में 15000 धावकों के भाग लेने की संभावना है जिसमें विजेताओं के अलावा पूर्ण मैराथन और हाफ मैराथन पूरी करने वाले धावकों को विशेष पदक दिए जाएंगे।