Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सचिन तेंदुलकर ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाना गाया - Sabguru News
Home Breaking सचिन तेंदुलकर ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाना गाया

सचिन तेंदुलकर ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाना गाया

0
सचिन तेंदुलकर ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाना गाया
Sachin Tendulkar sings cricket wali beat pe with Sonu Nigam
Sachin Tendulkar sings cricket wali beat pe with Sonu Nigam
Sachin Tendulkar sings cricket wali beat pe with Sonu Nigam

मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गायकी में पदार्पण किया है और दिग्गज गायक सोनू निगम के साथ मिलकर अपनी पहली एल्बम ‘क्रिकेट वाली बीट’ जारी की। तेंदुलकर ने रविवार रात इंडियन आइडल में अपनी पहली एल्बम जारी की।

सचिन तेंदुलकर पर वृत्तचित्र 23 अप्रेल को

इंडियन आइडल नौ के ग्रैंड फिनाले के दौरान इस वीडियो का प्रीमियर किया गया। इस दौरान तेंदुलकर सेलीब्रिटी मेहमान के रूप में मौजूद थे। तेंदुलकर ने शानदार क्रिकेट करियर के बाद गायक बनने के फैसला करके अपने प्रशंसकों को हैरान किया है।

गाने की पहली पंक्ति इस प्रकार है- ‘गेंद आई, बल्ला घूमा, मारा छक्का, सचिन, सचिन… नाचो नाचो सब क्रिकेट वाली बीट पे।’ इसे तेंदुलकर ने गया है।