Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रुति हासन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood श्रुति हासन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

श्रुति हासन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

0
श्रुति हासन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
Shruti Hassan visits Golden Temple in amritsar
Shruti Hassan visits Golden Temple in amritsar
Shruti Hassan visits Golden Temple in amritsar

अमृतसर। अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ने यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और इस अनुभव को शानदार बताया।

श्रुति ने एक बयान में कहा कि यह एक सुखद अनुभव था। मैं बचपन से ही यहां आना चाहती थी, लेकिन मौका नहीं मिला। यहां की ऊर्जा और वातावरण को बयां नहीं किया जा सकता। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं और वे मेहमानों का बहुत ख्याल रखते हैं। मैं इस अदभुत अनुभव के लिए उनकी शुक्रगुजार हूं।

सूत्र के अनुसार अभिनेत्री एक ब्रांड के प्रचार के सिलसिले में चंडीगढ़ में थीं। वह शुक्रवार को अमृतसर गईं। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में रात की आरती में भी हिस्सा लिया।

सूत्र ने बताया कि चूंकि अगले दिन उनका कोई विशेष कार्यक्रम नहीं था, इसलिए उन्होंने स्वर्ण मंदिर जाने और वहां मत्था टेकने का फैसला किया। अभिनेत्री जल्द ही बड़े पर्दे पर तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म ‘यारा’ में दिखाई देंगी।