Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोहा अली व कुणाल खेमू की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सोहा अली व कुणाल खेमू की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू

सोहा अली व कुणाल खेमू की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू

0
सोहा अली व कुणाल खेमू की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू
Soha Ali and Kunal Khemu name their daughter inaaya naumi kemmu
Soha Ali and Kunal Khemu name their daughter inaaya naumi kemmu
Soha Ali and Kunal Khemu name their daughter inaaya naumi kemmu

मुंबई। अभिनेता सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी नवजात बच्ची का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। पिता कुणाल ने रविवार को यह जानकारी दी।

कुणाल ने ट्वीट कर कहा कि हमने बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। छोटी इनाया खुश और स्वस्थ है और वह सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कह रही है। कुणाल व सोहा के घर शुक्रवार को बेटी का जन्म हुआ।

कुणाल मई 2013 तक अनुभनी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जुलाई 2014 में दोनों ने सगाई की और जनवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

दोनों ’99’, ‘ढूंढते रह जाओगे’ और ‘मिस्टर जो बी. कारवाल्हो’ जैसी फिल्मों में एक-साथ नजर आ चुके हैं।