Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणाथिलाका छह मैचों के लिए प्रतिबंधित - Sabguru News
Home Sports Cricket श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणाथिलाका छह मैचों के लिए प्रतिबंधित

श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणाथिलाका छह मैचों के लिए प्रतिबंधित

0
श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणाथिलाका छह मैचों के लिए प्रतिबंधित
Sri Lanka batsman Gunathilaka suspended for six matches
Sri Lanka batsman Gunathilaka suspended for six matches
Sri Lanka batsman Gunathilaka suspended for six matches

कोलंबो। श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका को दुर्व्यवहार और आचार संहिता के उल्लघंन पर छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही कुल वार्षिक संविदा फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट ने दी।

एसएलसी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार 26 साल के इस बल्लेबाज को बीते महीने भारत के साथ श्रृंखला के दौरान बोर्ड के साथ हुए अनुबंध के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गुणाथिलाका अभ्यास सत्र में नहीं पहुंचे और मैच में अपने सामान के बिना पहुंचे थे। साथ ही सीरीज के दौरान प्रशिक्षण व अभ्यास में उनका रवैया भी खराब था।

बयान में कहा गया है कि उन पर प्रतिबंध 30 सितम्बर 2017 से लागू होगा। उनके प्रतिबंध को कार्यकारी समिति ने एसएलसी के संविधान के अनुच्छेद 30 (सी) और अनुबंध के क्लॉस 10.3 के तहत मंजूरी दी है।