Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाज़ी गईं स्वरा भास्कर - Sabguru News
Home Entertainment सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाज़ी गईं स्वरा भास्कर

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाज़ी गईं स्वरा भास्कर

0
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाज़ी गईं स्वरा भास्कर
swara bhaskar wins best actress title in china
swara bhaskar wins best actress title in china
swara bhaskar wins best actress title in china

बीजिंग। चीन के फूजियान प्रांत की राजधानी में आयोजित फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म प्रतिभा स्वरा भास्कर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया।

‘चाइना रेडियो इंटरनेशनल’ के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा को अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में एक किशोरी की मां की शानदार भूमिका निभाने के लिए दूसरे सिल्क रोड अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया।

swara bhaskar wins best actress title in china
swara bhaskar wins best actress title in china

निर्देशक अश्विनी ने इससे पहले बताया कि स्वरा एक बेहतरीन कलाकारा हैं जिन्हें इस किरदार के लिए आठ किलो वजन बढ़ाना पड़ा। इसके लिए वह स्थानीय संस्कृति को सीखने आगरा भी गईं।

निर्देशक ने कहा कि वह मां नहीं हैं लेकिन उन्होंने यह किरदार बखूबी निभाया। उन्होंने इस भूमिका को निभाने के लिए योग और साधना भी सीखी।’

इस समारोह में हांगकांग के सुपरस्टार एंडी लाउ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सिल्क रोड फिलमोत्सव के राजदूत, अभिनेता जैकी चैन ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह महोत्सव विश्वभर का ध्यान आकर्षित कर सकता है और ऑस्कर के समान फिल्मोत्सव का दर्जा प्राप्त कर सकता है।