Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कपिल शर्मा से अनबन निकली अफवाह, भारती ने शुरू की शूटिंग - Sabguru News
Home Breaking कपिल शर्मा से अनबन निकली अफवाह, भारती ने शुरू की शूटिंग

कपिल शर्मा से अनबन निकली अफवाह, भारती ने शुरू की शूटिंग

0
कपिल शर्मा से अनबन निकली अफवाह, भारती ने शुरू की शूटिंग
The Kapil Sharma Show : Bharti Singh Refutes Rumours Of Rift With Kapil Sharma, Shares Pic
The Kapil Sharma Show : Bharti Singh Refutes Rumours Of Rift With Kapil Sharma, Shares Pic
The Kapil Sharma Show : Bharti Singh Refutes Rumours Of Rift With Kapil Sharma, Shares Pic

मुंबई। लोकप्रिय हास्य कलाकार भारती सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस शो की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां कलाकारों को रचनात्मक रूप से काम करने की काफी आजादी होती है।

ऐसी कुछ अफवाहें आ रही थी कि भारती ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो की शूटिंग मेजबान कपिल शर्मा के साथ अनबन होने के कारण रद्द कर दी थी।

जब अनुष्का ने शाहरुख को ‘सेजल’ का मतलब समझाया
ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट से खुद को फिट रख रही हैं मल्लिका
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
मुस्कान ‘हसीना पार्कर’ में श्रद्धा की बेटी का किरदार निभाएंगी

भारती ने बाद में इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ तस्वीर पोस्ट कर इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कौन कह रहा है कि मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग नहीं कर रही हूं?”

भारती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दर्शक उन्हें कपिल के साथ मनोरंजन करते देखना पसंद करेंगे। शो में वह बबली नाम की पंजाबी महिला के रूप में नजर आएंगी।

भारती के मुताबिक शो की सबसे अच्छी खूबी यह है कि कपिल शर्मा की टीम मेरे चरित्र को उभार देने के लिए मुझे पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता देती है। मैं और चरित्रों को लाने की सोच रही हूं और मुझे भरोसा है कि दर्शक मुझे और कपिल को एक साथ उनका मनोरंजन करते देखना पसंद करेंगे। इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा।