Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
घर वापसी जैसा कुछ नहीं : प्रियंका चोपडा - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood घर वापसी जैसा कुछ नहीं : प्रियंका चोपडा

घर वापसी जैसा कुछ नहीं : प्रियंका चोपडा

0
घर वापसी जैसा कुछ नहीं : प्रियंका चोपडा
there is Nothing like coming home : Priyanka Chopra is back in india before baywatch promotions being
there is Nothing like coming home : Priyanka Chopra is back in india before baywatch promotions being
there is Nothing like coming home : Priyanka Chopra is back in india before baywatch promotions being

मुंबई। लोकप्रिय अमरीकी टेलीविजन श्रृंखला ‘क्वांटिको’ के दूसरे सत्र की शूटिंग पूरी कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि घर लौटने से अच्छा कुछ नहीं है।

प्रियंका ने शनिवार सुबह ट्विटर पर पोस्ट किया, “विश्व में कहीं भी चली जाऊं, घर लौटने से बेहतर कुछ नहीं है। मुंबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वालों का शुक्रिया।”

‘क्वांटिको’ में प्रियंका एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस की भूमिका में हैं। प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज के लिए तैयार हैं।

इसमें ड्वेन जॉनसन और जाक एफरॉन मुख्य भूमिका में हैं। यह इसी नाम के 1990 के टेलीविजन धारावाहिक का रूपांतरण है।’बेवॉच’ में प्रियंका विक्टोरिया लीड्स की नकारात्मक भूमिका में हैं।