Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय बुजुर्ग ने पैदा नहीं किया था कोई खतरा - Sabguru News
Home World Europe/America भारतीय बुजुर्ग ने पैदा नहीं किया था कोई खतरा

भारतीय बुजुर्ग ने पैदा नहीं किया था कोई खतरा

0
भारतीय बुजुर्ग ने पैदा नहीं किया था कोई खतरा
trial of Police Officer in sureshbhai patel assault case
trial of Police Officer in sureshbhai patel assault case
trial of Police Officer in sureshbhai patel assault case

वाशिंगटन। अमरीका में एक भारतीय बुजुर्ग पर एक पुलिसकर्मी के हमले की घटना में अत्यधिक बल के प्रयोग के मामले की फिर से सुनवाई में दो साथी पुलिसकर्मियों ने गवाही दी कि पीडि़त ने कोई खतरा पैदा नहीं किया था।

इस मामले में भारतीय बुजुर्ग आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए थे। मैडिसन के पुलिस अधिकारी चार्ल्स स्पेंस ने गवाही दी कि 58 वर्षीय सुरेशभाई पटेल ने पुलिस के सामने कोई खतरा पैदा नहीं किया था।

trial of Police Officer in sureshbhai patel assault case
trial of Police Officer in sureshbhai patel assault case

उन्होंने कहा कि मैं अपनी बताउं, तो मुझे ऐसा लगा कि उनकी उम्र 70 वर्ष के करीब है। दूसरे अधिकारी क्लाइंट हारेल ने गवाही दी कि पटेल के खिलाफ कोई आपराधिक आचरण का दस्तावेजी सबूत मौजूद नहीं है और पटेल पर हमला करने के लिए भी कोई तार्किक संदेह नहीं था।

chotu

अगर वह किसी के आरोपी भी हैं तो भी आपको सही ढंग से व्यवहार करना होता है। पटेल को आंशिक रूप से लकवाग्रस्त करने वाले हिंसक हमले के आरोपी पुलिस अधिकारी एरिक पारकर के खिलाफ फिर से सुनवाई अलाबामा की एक संघीय अदालत में इस सप्ताह शुरू हुई।

पारकर पर छह फरवरी को कंट्रीलाइन रोड के पास मैडिसन में तकरार के बाद पटेल के नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है। संघीय अभियोजकों ने कहा कि अलाबामा में अपने नवजात पोते से मिलने अपने बेटे के पास आए पटेल पर हमला किया गया था जबकि उन्होंने पांच बार गुहार लगाई थी कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है।