Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर सुसाइड केस : आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम - Sabguru News
Home Rajasthan उदयपुर सुसाइड केस : आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम

उदयपुर सुसाइड केस : आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम

0
उदयपुर सुसाइड केस : आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम

सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर में भूमाफिया से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले सूरजमल कुमावत के परिजनों ने रविवार को फतहपुरा पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों सहित कुछ समाजजनों ने पोस्टमार्टम से पहले भूमाफियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मृतक सूरजमल कुमावत के परिजन व समाजजन द्वारा आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग के कारण रविवार सुबह तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। फतहपुरा चैकी पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा समझाइश कराने के बाद परिजन माने। इसके बाद एमबी हाॅस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पुलिस ने इस मामले में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी का भरोसा मृतक के परिजनों को दिलाया। फिलहाल पुलिस सूरजमल के पास मिले सुसाइड नोट की जांच कर रही है।