Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
varanasi : French tourist goes missing from varanasi hotel, girlfriend questioned by police
Home Headlines फ्रांसीसी पर्यटक लापता, पत्नी होटल में नशे में धुत मिली

फ्रांसीसी पर्यटक लापता, पत्नी होटल में नशे में धुत मिली

0
फ्रांसीसी पर्यटक लापता, पत्नी होटल में नशे में धुत मिली
varanasi : French tourist goes missing from varanasi hotel, girlfriend questioned by police
varanasi : French tourist goes missing from varanasi hotel, girlfriend questioned by police
varanasi : French tourist goes missing from varanasi hotel, girlfriend questioned by police

वाराणसी। वाराणसी घूमने आये फ्रांसीसी पर्यटक के लापता होने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।

आनन-फानन में पर्यटक जिस होटल में ठहरा था पुलिस के आला अफसर वहां पहुंचकर छानबीन में जुट गए। इस दौरान पर्यटक की पत्नी होटल के कमरे में नशे में बुरी तरह धुत मिली।

सिगरा क्षेत्र के संतुर होटल में फ्रांस के नागरिक नेस्टी थियेरी मार्क और उसकी पत्नि या प्रेमिका वलेरिया मेनेट पांच नवम्बर को आकर ठहरे थे। इसके पूर्व दोनों होटल बनारस में ठहरे थे।

रविवार की शाम पर्यटक नशे में धुत होकर सिगरेट लेने के नाम पर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। उसकी काफी खोजबीन के बाद होटल प्रबन्धन ने सिगरा पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सिगरा थानाध्यक्ष के.के.मिश्रा छानबीन में जुट गए।

उन्होंने बताया कि नेस्टी की पत्नि वलेरिया भी नशे में धुत होकर असामान्य व्यवहार कर रही थी। उसे अस्पताल में भेजा गया है नार्मल होने पर पुछताछ होगी। बताया कि पर्यटक की खोज में पुलिस जुट गई है।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

बॉलीवुड की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें