Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण : अन्ना हजारे - Sabguru News
Home Breaking मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण : अन्ना हजारे

मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण : अन्ना हजारे

0
मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण : अन्ना हजारे
we will fight for farmer and lokpal till the end : Anna Hazare
we will fight for farmer and lokpal till the end : Anna Hazare
we will fight for farmer and lokpal till the end : Anna Hazare

संभल। समाजसेवी तथा लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा। संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में रविवार को यह बात कही।

इस मौके पर अन्ना ने 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया और कहा कि अगर जेल में जाने को तैयार हों तो दिल्ली में आंदोलन में आना।

अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं। अब तो गोरे देश छोड़ कर चले गए, कालों ने राज कर लिया। दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा। इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी नहीं तो आंदोलन में बैठे प्राण त्याग दूंगा।