 
                                    
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीना वहाब का कहना है कि दीप्ति नवल के साथ काम करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहेगा।जरीना वहाब टेलीविजन शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में दीप्ति के साथ काम करने जा रही है।
दोनों इस शो में बहनों का किरदार निभा रही है। संगीत जगत पर आधारित इस शो में तीन पीढियों को दर्शाया जाएगा। इस शो में दो पाश्र्व गायिकाओं कल्याणी और उनकी बहन के जीवन के सफर को दर्शाया गया है, जो बाद में एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी बन जाती हैं।
जरीना ने कहा कि मैं ऐसा शो करना चाहती थी, जो लाभप्रद हो। मैं किचन की राजनीति वाले शो में हिस्सा नहीं लेना चाहती। इस शो की कहानी और कलाकार बेहतरीन हैं। दीप्ति के साथ काम करना बहतरीन होगा, जो मेरी समकालीन हैं।