दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में एनआईए ने एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया

श्रीनगर। दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके के रहने वाले डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को लाल किला बम ब्लास्ट मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले आठवें आरोपी हैं, जिसमें चार डॉक्टर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में भी काम कर चुके मल्ला ने जानबूझकर सुसाइड बॉम्बर और साथी डॉक्टर उमर उन नबी, जिसने लाल किले के पास अपनी कार में धमाका किया था को लॉजिस्टिक सहायता देकर पनाह दी थी। उस पर आतंकवादी हमले से जुड़े सबूत मिटाने का भी आरोप है।

एजेंसी ने कहा कि वह इस खतरनाक आतंकी हमले के पीछे की साजिश की जांच जारी रखे हुए हैं। एंटी-टेरर एजेंसी साजिश के सभी धागों को सुलझाने के लिए अलग-अलग सेंट्रल और स्टेट एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। एजेंसी ने इससे पहले लाल किला विस्फोट की जांच के तहत दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के हटमुरा के जंगली इलाके में तलाशी ली थी।