पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 17 वीं विधानसभा को 19 नवंबर की तिथि से भंग करने की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर की तिथि से भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से की गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिले और मंत्रिमंडल की सिफारिश से उन्हें अवगत कराया।
इस बीच मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बैठक में 19 तारीख के प्रभाव से वर्तमान विधानसभा को विघटित करने की अनुशंसा राज्यपाल से की गई। राज्यपाल को मुख्यमंत्री के द्वारा यह सूचना दे दी गई।
बैठक में सरकार के कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों और कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग, नीतियों का अनुपालन करने के लिए मुख्य सचिव के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों की सराहना की गई। बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया और उन्हें बधाई दी गई।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के दो दिन बाद, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने रविवार को पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी थी। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है।
इसके बाद 17वीं विधानसभा को भंग करने की औपचारिकता आज मंत्रिमंडल की बैठक में पूरी की गई और इससे संबंधित सिफारिश राज्यपाल को भेज दी गई।



