जयपुर में अब केवल 99 रुपए में लग्जरी होटल में ठहरा जा सकेगा

जयपुर। पर्यटक, नौकरी के लिए परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी, बैठक एवं जरुरी काम से कुछ समय के लिए ठहरने की आवश्यकता वाले लोगों के लिए ऑवरली होटल डील्स ने सस्ता एवं समय के हिसाब से होटल उपलब्ध कराने की राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को शुरुआत कर दी।

ऑवरली होटल डील्स के संस्थापक हेमेंद्र पाठक ने होटल ट्यूलिप रेजेंसी में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब जयपुर में केवल 99 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से लग्जरी होटल मिल सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा डिजिटल इंडिया के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उनका आभार जताते हुए बताया कि स्टार्टअप इंडिया के तहत ही उन्होंने अपने स्टार्टअप का पंजीयन कराकर इसे शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि किसी को कम समय के लिए होटल की आवश्यकता होने पर उन्हें अब होटल चौबीस घंटे के लिए बुक कराने की जरुरत नहीं होगी और नहीं उसे पूरे दिन का पैसे देने की आवश्यकता होगी तथा इसमें होटल में चैक आउट एवं चैक इन की समस्या भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

पाठक ने बताया प्रतियोगी परीक्षा देने आने वाले युवकों, जरुरी काम, बैठक सहित एक दो घंटे के लिए होटल की जरुरत वाले लोगों की समस्या के मद्देनजर इस समस्या के निस्तारण के लिए यह विकल्प चुना गया हैं और इसके प्रति अब धीरे धीरे लोगों का रुझान भी बढ़ने लगा हैं।

उन्होंने बताया कि ऑवरली होटल डील्स तीन महीने पहले ही उदयपुर में शुरुआत हुई और इसके बाद अब जयपुर में इसकी शुरुआत की गई। जयपुर में चार होटलों में अभी टाइअप किया गया है जिनमें किंग्स रोड़ पर ट्यूलिप रेजीडेंसी, विधानसभा के पास होटल कनेक्ट, सांगानेट टॉक रोड पर होटल होम वुड स्वीट तथा जगतपुरा में होटल टाउन हाउस शामिल है। ये चारों होटल ऑवरली बुकिंग दे रहे हैं।

पाठक ने बताया कि जयपुर के बाद छह शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी। जयपुर के बाद भीलवाड़ा, अजमेर, अहमदाबाद और गोवा में इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को निवेशक भी मिलने लगे हैं और गुजरात में राजकोट के संजय भट्ट ने पहले चरण में एक करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस अवसर पर भट्ट ने ऑवरली होटल डील्स को अद्वितीय बताया हैं।