NSUI का प्रदेशाध्यक्ष उदित प्रधान रेप केस में अरेस्ट, पद से निलंबित

भुवनेश्वर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने संगठन के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

चौधरी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ लंबित आतंरिक जांच के परिणामों तक उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता की शिकायत के बाद भुवनेश्वर में मंचेश्वर थाना पुलिस ने प्रधान को कल गिरफ्तार किया है। उनपर भुवनेश्वर के एक होटल में एक 19 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच एक आधिकारिक बयान में चौधरी ने लैंगिक हिंसा के प्रति एनएसयूआई की जीराे टालेरेंस की नीति और न्याय एवं जवाबदेही के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बालासोर एफएम कॉलेज पीड़िता के लिए न्याय की हमारी लड़ाई पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक इंजीनियरिंग छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई जिसने आरोप लगाया था कि प्रधान ने 18 मार्च को भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था।