भरतपुर में स्कूटी-मोटर साइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात स्कूटी और मोटर साइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पथैना खेड़ली सड़क मार्ग पर स्कूटी की विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल से टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर से दोनों सवार घायल हो गए।

आस पास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से दौसा जिले के महुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां सतवीर मीणा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।