नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली पुलिस ने मुंबई से संचालित ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लिंक, क्यूआर कोड और ओटीपी के ज़रिए ऑनलाइन जुए का अवैध कारोबार चला रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह कंप्यूटर सेट और 85 हज़ार रुपए से अधिक नकद बरामद किया है।
बाहरी दिल्ली के उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज, मयंक, राहुल, रोहन, राजेंद्र, धर्मवीर, दिलशाद और राजेश के रूप में हुई है। सभी आरोपी अमन विहार और सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर विक्रम के नेतृत्व में बाहरी जिला की विशेष टीम और सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीडीए बाजार में छापा मारा और आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुंबई से संचालित हो रहे ऑनलाइन जुए के ऐप से जुड़े थे। यह लोग लोगों को लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करवाते थे और फिर क्यूआर कोड व ओटीपी के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल करते थे। करीब दो-तीन महीने बाद ऐप को डी-एक्टिवेट कर दिया जाता था ताकि पुलिस को भनक न लगे। इसके बाद एक नया ऐप भेजकर जुआ का धंधा फिर से शुरू कर दिया जाता था।
इस पूरे रैकेट का दिल्ली में मास्टरमाइंड भूपेंद्र नामक आरोपी बताया जा रहा है जो सुल्तानपुरी का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।