किशनगढ़। मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में भारतीय वीर सैनिकों की शौर्यता, उत्साह और मनोबल को सम्मान देने के लिए आज शहर के मुख्य चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई।
भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त करने की कार्यवाही के बाद मंच ने तिरंगे की पूजा की तथा पटाखे फोड़कर और वंदे मातरम्, भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहें जैसे नारों से वातावरण देशभक्ति से गूंजायमान कर दिया।
मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने बताया कि ऐसे समय में प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वह सैनिकों का मनोबल बढ़ाए और उनके पराक्रम पर गर्व करे।
मंच के अध्यक्ष विनय सिंह चौहान ने भी अपील की कि केवल सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों पर ही विश्वास करें तथा सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारी से सतर्क रहें। उन्होंने सैनिकों के साहस को नमन करते हुए पूरे देशवासियों से सैनिकों के लिए समर्थन और आभार व्यक्त करने की बात कही।
इस मौके पर एडवोकेट विजय पारीक, पवन जोशी, विनय सिंह चौहान, दीपक गोयल, चंद्रशेखर शर्मा, शंभू शर्मा, आशीष जांगिड़ मनोज आर्य, डॉ प्रवीण गुप्ता, विनोद झंवर, धीरज सैनी, गणेश चंदेल, सुभाष अग्रवाल, गणेश गुर्जर, अमित साहू, पारसमल बाकलीवाल,संतोष सिंह दीपक कुमावत, मां भारती महिला मंडल में शिमला कुमावत, रेनू प्रजापत, सोनू अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य व कई देशभक्त नागरिक मौजूद रहे।