सिंधी समाज व अराध्यदेव पर अपमानजनक टिप्प्णी से फूटा आक्रोश

आबूरोड। सिंधी समाज व उनके अराध्यदेव पर छत्तीसगढ़ के नेता की ओर से की गई टिप्पणी से आक्रोश फैल गया। आक्रोशित समाजबंधु रैली के रुप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम को कार्यवाही के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल ने सिंधी समाज व उनके पूजनीय देव झूलेलाल के विरुद्ध की गई टिप्पणी से समाज में रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से वाहन रैली निकाली। संबंधित नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। संबंधित नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान समाज अध्यक्ष श्यामदास संगतानी, सिंधी युवा अध्यक्ष दिलीप पारवानी, झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष अशोक चंचलानी, पार्षद बबीता मखीजा, गोविंद माखीजा, उपाध्यक्ष नन्दलाल मोतियानी, सचिव सिंधी समाज विजय टहलानी, कैशियर सिंधी समाज ललित हिरानी, मुकेश चंचलानी, परेश अमरनानी, जय चंचलानी, राजेश लालवानी, धर्मेंद्र, मुरली, शंकरलाल पारवानी, हेमंत मंगलानी, गोपालदास, जितेन्द्र खेराजानी, दिलीप संगतानी, रमेश रतनानी,विकी आशुदानी, तरुण, मनन,अभिषेक, रमेश कलवानी, रमेश लालवानी, किशन मोटवानी, अशोक नेभनानी, शैलेश, हरीश साजनानी नंदलाल, दिलीप हेमनानी, चिराग, सनी, प्रदीप, गुलशन, कमल पारवानी, रमेश मोटवानी समेत समाजबंधु मौजूद थे।