पाकिस्तानी मूल की अमरीकी नागरिक फौजिया न्यू जर्सी की नई मेयर निर्वाचित

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला फौजिया जंजुआ को न्यू जर्सी का मेयर चुना गया है। ‘द न्यूज’ ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के चकवाल की मूल निवासी फौजिया न्यू जर्सी से टाउन मेयर चुनी जाने वाली पाकिस्तानी मूल की पहली मुस्लिम महिला हैं। उन्होंने टाउनशिप हॉल में अपने पति और बच्चों के साथ पवित्र कुरान पर हाथ रखकर अपनी नई जिम्मेदारी की शपथ ली।

इस अवसर पर फौजिया ने अपने निर्वाचन को गौरव का क्षण बताया और कहा कि उन्होंने सामुदायिक सेवा का विकल्प चुना है तथा गरीब बच्चों एवं कैदियों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं।  फाैजिया के निर्वाचन के साथ मेयर का पद 36 वर्षों में पहली बार डेमोक्रेट के पास गया है। उनके चुनाव से पहले, यह पद हमेशा रिपब्लिकन प्रतिनिधि के पास होता था।

न्यू जर्सी राज्य प्रतिनिधि, कैरोल मर्फी ने एक्स पर लिखा कि आज रात माउंट लॉरेल में पद की शपथ दिलाना बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे प्यारे दोस्तों – मेयर फ़ोज़िया जांजुआ (प्रथम मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर) का जश्न मनाना बेहद खास था। इस ऐतिहासिक अवसर पर टाउनशिप के इतिहास में) और उप महापौर निक मुस्ताकास।

फौजिया के पिता इदरीस चकवाल के रहने वाले थे जबकि उनकी मां लाहौर निवासी थी। उनके पिता 70 के दशक में अमरीका चले गए, जहां फौजिया का जन्म हुआ।