पाकिस्तानी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट आदिल राजा लंदन में अरेस्ट

लंदन। पाकिस्तानी सोशल मीडिया कार्यकर्ता एवं यूट्यूबर आदिल राजा को ब्रिटेन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान ए तहरीक इंसाफ (पीटीआई )के प्रखर समर्थक राजा के खिलाफ पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने राजा के खिलाफ ब्रिटेन में कई शिकायतें दर्ज करायी थी, जिसमें सबसे ताजा मामला 9 मई को हुई हिंसा को लेकर था। यह हिंसा पीटीआई प्रमुख एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हुए गिरफ्तारी के बाद भड़की थी। खान को 19 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आरोप है कि इसके बाद राजा और अन्य सोशल मीडिया एक्टिविस्टों ने सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया था। शिकायत के मुताबिक राजा ने झूठी खबरें प्रसारित करके देश को अस्थिर करने का काम किया था। लंदन पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है।