सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही की नगर परिषद के चुनाव आने वाले हैं। 2014 का चुनाव भाजपा ने नगर पालिका के कांग्रेस बोर्ड के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाने के मुद्दे पर चुनाव लडा। बोर्ड बना तो ऋतिका काॅलोनी की फेसिलिटी की जमीन का पट्टा जारी कर दिया गया। फिर आया 2019।
कांग्रेस ने भाजपा बोर्ड के भ्रष्टाचार पर सरजावाव दरवाजे पर हल्ला मचाया। सत्ता में आए तो ऋतिका काॅलोनी की फेसिलिटी की जमीन का भू-रूपांतरण सामाजिक उपयोग की बजाय आवासीय के लिए कर दिया। इस बार कोई बोर्ड नहीं है। जिला कलक्टर बोर्ड की जगह प्रशासक हैं तो ये जानकारी सामने आ रही है कि फेसिलिटी से आवासीय कन्वर्ट की गई भूमि की एनओसी खरीददार को दे दी गई हैं। तो काॅलोनी वासियों द्वारा इस प्रकरण में भ्रष्टाचार का जो आरोप लगाया गया है उसकी जद में कोई एक पार्टी या नेता नहीं बल्कि पूरी राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था शामिल लगती है।
असल में ये भ्रष्टाचार की रीले रेस का हिस्सा लगती है जिसमें एक संगठन भ्रष्टाचार का बैटन एक दूसरे को थमाते जा रहे हैं। रीले रेस के धावकों को एंकर कहा जाता है। जिसका मतलब होता है किसी चीज को मजबूती से जमा देना। ऋतिका काॅलोनी के मामले में ये प्रतीत होता है कि नगर परिषद की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था के स्टेकहोल्डरों ने भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाने के नाम पर इसमें अनियमिता को मजबूती से जमा दिया है।
– दुनिया कोरोना से परेशान नगर पलिका ने कंवर्जन कर दिया
पूरी दुनिया और देश कोरोना से डरा और सहमा हुआ था। हर जगह इससे अपना जीवन बचाने की जद्दो जहद चल रही थी। लेकिन, सिरोही नगर परिषद के अधिकारियों का अलग ही टशन था। उसे इसमें भी मोहमाया की पडी हुई थी। रजिस्ट्रार कार्यालय में पूरी देवी की पावर आॅफ अटाॅर्नी के माध्यम से दिलीप कुमार के द्वारा करवाए गए बेचान नामे की रजिस्ट्री के अनुसार पट्टाधारक पूरी देवी के द्वारा 29 सितम्बर 2020 को सिरोही नगर परिषद के भूमि विभाग के आदेश क्रमांक 12147 से इस भूमि का आवासीय भू-रूपांतरण कर दिया गया था। ये वो समय था जब पहला लाॅकडाउन में छूट दी गई थी और दूसरा लाॅकडाउन शुरू हो गया था।
– प्लाॅट पर निर्माण सामग्री
ऋतिका काॅलोनी के इस फेसेलिटी के भूखण्ड का पट्टा जारी होने और आवासीय भूखण्ड के रूप में भूरूपांतरण होने के बाद 2024 में इसे बेच दिया गया था। इसके बाद इसकी तारबंदी कर दी गई थी जिससे यहां के रहवासी इसका उपयोग अपने सामाजिक कार्यों के लिए नहीं कर सकें। अब इस प्लाॅट के आसपास निर्माण सामग्री रखवाई गई है। काॅलोनीवासियों का दावा है कि इस भूमि के भू-रूपांतरण के बाद इस पर आवास निर्माण की एनओसी भी नगर परिषद सिरोही ने जारी कर दी है।