अजमेर। राजस्थान में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिये दस्तावेज सत्यापन के तहत दिव्यांगों की पात्रता जांच में केवल ओएल (वन लेग) (लोअर लिंब) की श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा।
उप निबंधक (भू अभिलेख) रवींद्र कुमार ने बताया कि राजस्व मंडल की ओर से पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के प्रोविजनल पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच हेतु संशोधित सूची जवाहरलाल नेहरू मेडिकल चिकित्सालय एवं राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय को भिजवा दी गई है।
ऐसे प्रोविजनल पात्र पाए गए अथ्यर्थियों का सत्यापन चिकित्सकों के स्तर से पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 की विज्ञप्ति के बिंदु क्रमांक 14 (ए) के अनुसार केवल ओएल (वन लेग) (लोअर लिंब) की श्रेणी के आधार से किया जाकर दिव्यांग पात्रता सुनिश्चित की जायेगी। जांचकर्ता चिकित्सा संस्थान दिव्यांग अभ्यर्थियों की सत्यापन रिपोर्ट दो दिवस में राजस्व मंडल को उपलब्ध कराएंगे।



