अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस क्रम में अजमेर के गुलाब बाड़ी क्षेत्र में रविवार को विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई तथा धर्मसभा का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा और वाहन रैली का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ।
इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में आशीर्वचन देते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के संत उत्तम राम शास्त्री ने कहा कि आज भी देश में हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। सभी को समाज के उत्थान और देश के कल्याण के लिए आगे आना होगा। सनातन प्रेमियों में एकता होने के साथ संस्कार भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को अपने घरों के बाहर हिंदू प्रतीक चिह्न या अपने इष्टदेव का नाम भी प्रदर्शित करना चाहिए। बच्चों को संस्कार देने के साथ उन्हें गायत्री मंत्र, राम नाम, कृष्णा नाम जप से अवगत कराएं।




