जयपुर में पटवारी के दलाल को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में एक पटवारी के दलाल को जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं।

एसीबी केआधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवादी ने एसीबी एसआईयू चौकी में शिकायत की कि पटवारी नरेंद्र मीणा हाथोज कालवाड़ रोड पर स्थित 10 बीघा ज़मीन का नामांतरण खोलने की एवज में 50 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे है।

इस पर चौकी द्वारा मांग सत्यापन कराया गया तो पटवारी ने 30 लाख रुपए की मांग अंतिम रूप से रखी। रविवार को एसीबी की टीम द्वारा कालवाड़ रोड पर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसमें पांच लाख असली नोट और 25 लाख डमी नोट थे। पटवारी ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर नहीं आकर फ़रार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।