सरदार पटेल ने भारत को एक किया, प्रधानमंत्री मोदी उसे श्रेष्ठ बना रहे हैं : भागीरथ चौधरी

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि सरदार पटेल ने जिस कुशलता से बिखरी हुई रियासतों को जोड़कर भारत की अखंडता को स्थापित किया, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए भारत को श्रेष्ठ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

चौधरी ने मंगलवार को अजमेर मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का ऐतिहासिक वर्ष है। यह अवसर न केवल उनके अदम्य नेतृत्व को स्मरण करने का है, बल्कि उनकी अखंड भारत की भावना को श्रेष्ठ भारत में रूपांतरित करने का भी संकल्प है।

उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा छह अक्टूबर से छह दिसम्बर तक देशभर में सरदार-150 यूनिटी मार्च एक भारत, आत्मनिर्भर भारत नामक राष्ट्रव्यापी आयोजन चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

चौधरी ने कहा कि मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने के पथ पर अग्रसर हैं। अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई, किसानों-गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएं, ये सब उस एकता और आत्मगौरव की पुनर्स्थापना के प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रत्येक जिले में एकता पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। अजमेर जिले में यह पदयात्रा विजय लक्ष्मी गार्डन, मेडिकल कॉलेज सर्किल से प्रारंभ होगी, जिसमें युवा, छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक समाज की व्यापक भागीदारी होगी।

चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेला, नशा मुक्ति अभियान, संगोष्ठियां, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले से चयनित युवा प्रतिनिधि दल 26 नवम्बर से छह दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूनिटी मार्च में शामिल होंगे जो सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर तक 150 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा होगी।

श्रीदेवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि इस अभियान में युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे, खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहर जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यूनिटी मार्च 16 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे 9 नम्बर पेट्रोल पम्प के पास स्थित समारोह स्थल से आरम्भ होगा। इसका शुभारम्भ भारत माता की महाआरती तथा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर पर नाटक का मंचन भी होगा। यह मार्च मार्टिण्डल ब्रिज, केसरगंज, पड़ाव, मदार गेट, नया बाजार एवं आगार गेट होते हुए पटेल स्टेडियम जाएगा। इसके साथ मशाल जूलूस भी निकाला जाएगा।

अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने अजमेर देहात की यूनिटी मार्च के बारे में जानकारी दी। यह मार्च पुष्कर में आयोजित होगा। नौ खण्डिया बालाजी से ब्रह्मा मंदिर, ब्रह्मा चौक, अम्बेडकर सर्किल से नव खण्डिया बालाजी तक होगा। प्रेस वार्ता में अजमेर जिले से अभियान इंचार्ज संयोजक वेद प्रकाश दाधीच, सह संयोजक अंकित गुर्जर, अर्जुन नालियां, दीपक लालवानी, रचित कच्छावा एवं राजकुमार सोनी ने हिस्सा लिया।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माय भारत पोर्टल पर किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार-150 यंग लीडर्स प्रोग्राम शामिल हैं। इस दौरान सरदार-150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के कई चरण है। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन एवं गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएंगे।

इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा अथवा चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा। राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच 152 किमी की पदयात्रा कर मसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। सभी पंजीकरण और गतिविधियां माय भारत पोर्टल पर डिजिटली आयोजित हो रही है।