अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एलीवेटेड फ्लाईओवर रामसेतु पर गुरुवार सुबह सड़क धंस जाने का मामला सामने आया। सूचना पाकर निगम और यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सड़क धंसने से बने गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से ढक दिया गया।
बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद यह हादसा हुआ। महावीर सर्किल की भुजा वाले छोर की तरफ अचानक सडक का एक हिस्सा धंस गया। इस घटना से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए की लागत से बने एलिवेटेड रोड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि बारिश के चलते गड्ढे और दरारें इतनी गंभीर हो गईं कि हादसे की आशंका को देखते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने तत्काल उस हिस्से को बेरिकेटिंग और मिट्टी से भरे कैट लगाकर बंद कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज़ से फिलहाल इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
रामसेतु पर सड़क का एक हिस्सा धंसने के इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जांच के निर्देश दिए हैं। देवनानी ने कलक्टर लोक बन्धु से इस मामले में बात की और घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जांच कमेटी बना कर इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि कमेटी जांच कर निर्धारित अवधि में अपनी रिपोर्ट दे। बतादें कि निर्माण के समय से ही इस रोड की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।