जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को दौसा के लालसोट के सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी, संविदाकर्मी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की दौसा चौकी में परिवादी ने शिकायत की कि उसका डी श्रेणी का ठेकेदारी का लाइसेंस बनाने की एवज में अधिशाषी अभियंता के नाम पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुंद्र सिंह पांच हजार रुपए और कम्प्यूटर संचालक (निजी) उससे 2500 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की दौसा इकाई में पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद परिवादी से समुंद्र सिंह को 3500 रुपए और हंसराज को 2500 रुपए लेते दबोच लिया। समुंद्र सिंह ने 3500 रुपए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विष्णु कुमार सैनी को दे दिए। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।