राजस्थान में भाजपा का आना, कांग्रेस का जाना तय : ओमप्रकाश धनखड़

श्रीगंगानगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने दावा किया है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में माहौल से यह साफ हो गया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस का सत्ता से जाना तय है।

धनखड़ ने राजस्थान में पार्टी के प्रचार के सिलसिले में अपने दौरे के दौरान आज श्रीगंगानगर जिले की पीलीबंगा विधानसभा सीट से पार्टी उमीदवार धर्मेंद्र मोची का नामांकन कराने के मौके पर मीडिया से बातचीत में यह कहा कि चुनावी माहौल में भाजपा के जीतने और कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाना तय दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी की सम्भावित हार देखकर बौखला गया है और वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण, वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के चलते पतन की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में यह उनका तीसरा दौरा है। इस दौरान उन्हें काफी लोगों से मिलने का मौका मिला। यहां के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं और भाजपा को फिर से सेवा का मौका देना चाहते हैं।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे मतदाताओं से सीधे संवाद कर उन्हें केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और इसकी गत नौ वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराते हुये मतदान के लिए प्रेरित करें तथा भाजपा की जीत सुनिश्चित कर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करें।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां की तानाशाही मानसिकता वाली सरकार ने हजारों किसानों की जमीनें छीनीं। वह महिलाओं तक की सुरक्षा तक नहीं कर पाई। पांच साल कांग्रेसी आपस मे लड़ते रहे और राजस्थान को विकास में पिछड़ा प्रदेश बना डाला। अब कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

भाजपा सचिव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के वैभवशाली गौरव को धूमिल करने का काम किया है। राजस्थान की जनता अब इसे समझ चुकी है और उसे विश्वास है कि भाजपा ही राज्य की हालत सुधार सकती है और इसका गौरव बहाल कर सकती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये अंत्योदय के मार्ग पर चलते हुए गरीबों, वंचितों और शोषितों का उद्धार करती है। यह उन वर्गों के लिए काम करती है, जिनके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा। केंद्र की मोदी सरकार ने कुम्हार, लोहार, धोबी, बढ़ई, मोची और अन्य लोगों के हितार्थ विश्वकर्मा योजना लेकर आई है जिससे राजस्थान में पिछड़े वर्ग के लोगों का विकास होगा।

इस अवसर पर सांसद निहाल चंद मेघवाल, विधायक रामप्रकाश कासनिया, महिपाल ढांडा, देवेंद्र पारीक, राजीव भारद्वाज, भाल चंद सारस्वत, पुनीत राहड़, सुशील जोशी, किरण मेघवाल, नवीन बंटी, महेश गुप्ता, सुशील, जगतार सिंह, कमलेश भादू, महावीर योगी, विनोद पलसानिया, हंसराम, राय सिंह और अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।