विधानसभा चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को दिया जाएगा टिकट : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को कांग्रेस का टिकट दिया जाएगा।

गहलोत ने शनिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि टिकट देने का मापदंड चुनाव जीतने वाले को टिकट देना होगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज कार्यकर्ता एवं कमेटी के माधयम से पहुंच जाती है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच के अनुसार पंचायत समिति में प्रधान, सदस्य, पार्षद, महापौर आदि जो भी लोकप्रिय है वे दावेदारी कर सकते हैं और उनको अवसर मिलेगा। जिनकी संभावना है और लगता है कि अवसर दिया जाना चाहिए, उन्हें अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिताऊ हैं उन्हें मौका मिलेगा। कर्नाटक में 90 साल के व्यक्ति ने चुनाव जीता है।

उन्होंने कहा कि बैठक शानदार रही है और सब लोग मैदान में उतर चुके हैं तथा घर घर संदेश जा चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के नेता अगर चुनाव में राजस्थान आएंगे तो उनसे जनता पूछेगी कि राज्य में जो फैसले होंगे, शिक्षा सहित अन्य जो भी फैसले होंगे, क्या वे दिल्ली से बैठकर करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग यह नहीं बता सके है कि प्रदेश में चुनाव में इनका नेता कौन हैं। इससे तो यह इनकी चुनाव से पहले ही हार मानने वाली स्थिति बन गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुशासन हुआ है और राज्य सरकार की एक से बढ़कर एक अनेक जनहित की योजनाओं के कारण राजस्थान अन्य राज्यों को दिशा दिखा रहा है। चाहे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) स्वास्थ्य का अधिकार, शहरी रोजगार योजना, सोशल सेक्युरिटी सहित इन सब मामलों के अंदर राजस्थान सरकार ने जो काम किया है, वह राजस्थान के बाहर चर्चा का विषय बना हुआ है, यह बहुत बड़ी विजय है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं और अवश्य ही भारी मतों से विजय होगी। उन्होंने कहा कि जनता माई बाप एवं सर्वोधारी होती है। जनता ने मन बना लिया है और जो फीड बैक आ रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार सरकार रिपीट होगी।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 25 से 27 अगस्त तक समिति के सदस्य दो-दो के समूह में जिलों में जाएंगे और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे जहां भी टिकट दावेदार अपने आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच लोगों के बारे में राय देंगे। इसके बाद इन नामों पर चर्चा होगी।

डोटासरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई जयपुर आएंगे और 28 से 31 अगस्त तक चार दिन वह राजस्थान में रहेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को रखा जाएगा। उसके बाद जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने पर अंतिम फैसला किया जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में सुशासन से जो माहौल बना है और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जो फीड बैक मिल रहा है वह इतना उत्साहवर्धक है, जिसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी क्यों कि केवल नौ साल में जुमले एवं झूठ ही सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की सफल बैठक हुई है, सबमें जज्बा और जुनून हैं, सबके पास जनता को बताने के लिए एक रिपोर्ट कार्ड है। उन्होंने कहा कि पहली बार है कि कांग्रेस ने रिपोर्ट कार्ड बनाकर मीडिया के सामने किताब बनाकर रखा है और 2023 में हम जीतेंगे और 2024 का रास्ता खुला होगा।