मसाणियां भैरव धाम भारत का ख्याती प्राप्त अलौकिक देवस्थान : देवनानी

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के नसीराबाद राजगढ़ मसाणियां भैरव धाम को भारत के अदभुत ख्याती प्राप्त अलौकिक देवस्थान बताते हुए कहा है कि बाबा के आशीर्वाद से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

देवनानी आज धाम पर स्थापित सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं 20 वर्षों से धाम से जुड़ा हूं और आज जिस मुकाम पर हूं, निश्चितरूप से बाबा और राजगढ़ धाम का आशीर्वाद निहित है।

उन्होंने धाम पर नशामुक्ति और कन्या भ्रूण विषयक नियमित आयोजन की भी प्रशंसा की। उन्होंने धाम के उपासक चम्पालाल महाराज की कड़ी सुरक्षा के भी निर्देश दिए। महाराज को गत दिनों धमकी मिली थी और उनके भक्तों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन व्यक्त कर सुरक्षा की मांग की थी।

सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ पर उमडा जनसैलाब

राजगढ़ धाम : अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 गंभीर घायल