जयपुर: होटल रमाडा के मेनारी क्लब पर छापा, 16 लड़कियों और 28 लड़कों को पकड़ा

जयपुर। राजधानी में होटल रमाडा के मेनारी क्लब पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे एक साथ 15 थानों की पुलिस ने छापा मारा। मौके पर 16 लड़कियों और 28 लड़कों को पकड़ा गया है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि रात 11 बजे के बाद सिटी में नाइट क्लब बंद हो जाने चाहिए। हमें देर रात तक होटल में क्लब और शराब पार्टी होने की सूचना मिली थी। पहले सिटी स्पेशल टीम को मौके पर भेजकर शिकायत का सत्यापन कराया गया।

इसके बाद रात ढाई बजे पुलिस ने होटल में छापामारी की। पुलिस कार्रवाई सुबह साढे 4 बजे तक चली। आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित होटल के मेनारी क्लब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।ऑपरेशन एसीपी प्रोटोकॉल प्रदीप यादव और एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल रणवीर मीणा के सुपरविजन में किया गया। इसमें जयपुर सिटी के कुल 15 थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस लाइन से भी फोर्स को बुलाया गया था।

आदर्श नगर थाने को इसकी जानकारी नहीं दी गई, जहां क्लब में देर रात तक डिस्को चल रहा था। मौके पर टीम गई तो देखा की युवक और युवतियों को शराब परोसी जा रही थी। खुले में खाने पीने वाली जगह पर बैठ कर हुक्का भी परोसा जा रहा था।