बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि अब 3 सितम्बर तक बढ़ाई

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथियों में संशोधन किया गया है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा-2026 के लिए 24 जुलाई से आवेदन ऑनलाईन भरे जा रहे है। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि अब 3 सितम्बर तब बढ़ाई गई है, पूर्व में यह 23 अगस्त थी। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर तथा आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तक बढ़ाई गई है।

उन्होंने बताया कि एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन पत्र 4 सितम्बर से ऑनलाईन भरे जाएंगे। आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर हैं। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर है।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 11 सितम्बर से असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे। आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक हैं। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। इन आवेदन पत्रों एवं चालान को सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा।