भाजपा विधायकों का राजधानी जयपुर में डेरा, मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कुनबा बढाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। किसी भी समय मंत्रीमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का ऐलान हो सकता है ऐसी अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि अधिकारिक तौर अभी तक शपथग्रहण समारोह का ऐलान नहीं हुआ है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी बीजेपी की रणनीति मंत्रिमंडल में जातियों और क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाए रखने की है। ऐसे में अधिकतर मंत्री 40 से 55 साल की उम्र के बीच के हो सकते हैं। नई ऊर्जावान टीम के चयन में आलाकमान का दखल माना जा रहा है।

मंगलवार को विधानसभा स्पीकर वासयुदेव देवनानी की राज्यपाल से हुई मुलाकात को मंत्री मंडल विस्तार से जोडकर देखा जा रहा है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। राज्यपाल की बुधवार और गुरुवार को जयपुर में मौजूदगी भी शपथग्रहण समारोह जल्द ही होने का संकेत है। बतादें कि पूर्व में मुख्यमंत्री शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शपथ ले चुके हैं।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने किए ब्रह्मा मंदिर में दर्शन

राज्यपाल कलराज मिश्र से वासुदेव देवनानी ने की मुलाकात