राजस्थान में मतदान के लिए पहले पहुंचने वाले 50 मतदाताओं को मिलेंगे गिफ्ट

जयपुर। राजस्थान में मतदान को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन विभाग मतदान के लिए पहले पहुंचने वाले 50 मतदाताओं को उपहार भी देगा।

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सुबह मतदान शुरू होने के बाद मतदान केंद्र पर पहले पहुंचने वाले 50 मतदाताओं को कई तरह के उपहार देकर मतदान को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं को टी शर्ट, पेन आदि उपहार के रूप में दिए जाएंगे।

इसी तरह चयनित सेल्फी को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार मिलेगा। उधर, हनुमानगढ़ में व्यापारी लोग निर्वाचन विभाग की मतदान को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई मुहिम में आगे आते हुए मतदाताओं के लिए छूट का प्रावधान किया है। इसके तहत व्यवसायिक संगठन मतदाता के स्याही लगी अंगूली दिखाने पर अपने प्रतिष्ठानों पर खरीददारी में छूट देंगे।

लोकसभा चुनाव : राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान