जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग शुरू

जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग जोधपुर में रविवार से बरकतुल्ला खां स्टेडियम में शुरू हुआ।

इसका शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, ब्राण्ड एम्बेसेडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, गायक रवीन्द्र उपाध्याय आदि अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मिश्र ने प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए इसके आयोजन के लिए वैभव गहलोत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि जब भी क्रिकेट मैच होता है तब जुनून की हद तक डूबकर लोग इसे देखते हैं।

उन्होंने कहा कि खेलों की यही बड़ी विशेषता है कि वहां हार-जीत प्रमुख नहीं होती बल्कि वहां स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा होती है जिसमें टीम भावना से खेलों की सार्थकता का दिग्दर्शन होता है। खेल व्यक्ति को उदात्त बनाते हुए बल्कि समूह के लिए सोचने को प्रेरित करते हैं।

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में खेलों और योग को अपनाते हुए शारीरिक सौष्ठव के साथ तन-मन स्वस्थ रखते हुए व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को सम्बल प्रदान करें और भगवद्गीता के संदेश को आत्मसात करते हुए फल की कामना से परे रहकर समाज-जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कर्म करें।

मिश्र ने विश्वास जताया कि राजस्थान प्रीमियर लीग की ये प्रतियोगिताएं राजस्थान में युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए आकर्षित करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में वे इस तरह के खेलों के प्रोत्साहन के साथ ही भारतीय संस्कृति में समाहित योग से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने के लिए महत प्रयास करें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रीमियम लीग आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज सिर्फ इसका शुभारंभ ही नहीं है बल्कि यह क्षण अपने आप में एक इतिहास रच रहा है क्योंकि जब कभी आरपीएल का जिक्र होगा तो जोधपुर की धरती, यहां के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी जिक्र होगा। उन्होंने आयोजन की आशातीत सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पहल से राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा। इसकी जोधपुर से शुरूआत होना सुखद अनुभूति और विशेष अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के बाद अब शहरी ओलंपिक भी आयोजित किया जा रहा है। इन ओलंपिक में हर वर्ग और हर आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

गहलोत ने राजस्थान मिशन 2030 का जिक्र किया और कहा कि राजस्थान प्रदेश आने वाले समय में खेल जगत में एक अलग मुकाम बनाएगा। मुख्यमंत्री ने ब्राण्ड एम्बेसेडर कपिलदेव को स्मृति चिह्न भेंट किया।

आरसीए के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को बधाई दी और राजस्थान की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की आशा जताते हुए कहा कि इस स्टेडियम से खेलने वाली खेल प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन करेंगी।

कपिल देव ने राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन को आरसीए का बेहतर कदम बताया और कहा कि इस लीग के साथ खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को पूरे जोश और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

आरंभ में वैभव गहलोत ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और प्रदेश में क्रिकेट तथा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा लंबे समय से राज्य की अपनी एक अलग लीग शुरू करने की मांग चल रही थी, जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों एवं क्रिकेट प्रतिभा को एक मंच देने के लिए आज यह लीग आरंभ की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निरन्तर रूप से आरसीए को अपना विश्वास और सहयोग दिया जिससे राजस्थान आज क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को मंच देने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मैदान में सभी छह टीमों के कप्तानों के साथ गायक रविन्द्र उपाध्याय ने सुमधुर स्वरों में आरपीएल का थीम एंथम गाया। गायिका कनिका कपूर ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।