बाघसुरी। नसीराबाद उपखंड के निकटवर्ती ग्राम बनेवड़ा में विजयदशमी के उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज की परंपरा अनुसार बनेवड़ा के रावला स्थित दरवाजे में धूमधाम से शस्त्रों का पूजन किया गया।
गांव में शस्त्र पूजन विजयदशमी एवं बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता रहा है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध किया और अयोध्या के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर भंवर सिंह, देवेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह ने राजस्थान के लोक देवताओं की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि शास्त्र के साथ साथ शस्त्र के बारे में भी प्रत्येक सामाजिक बंधु को जानकारी होनी चाहिए।
सभी ने शस्त्रों को तिलक मौली बांधकर पूजा की। मुंह मीठा कराकर विजयदशमी की शुभकामना दी। भारतवर्ष में सुख शांति की कामना की गई।
इस मौके पर ठाकुर शंकर सिंह, प्रभु सिंह, मोर सिंह, उम्मेद सिंह, राम सिंह, लाल सिंह, राजरूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह समेत बडी संख्या में बालक बालिकाएं मौजूद रहे।