सीकर के रानौली थाने का हेड कांस्टेबल रिश्वत राशि लेते अरेस्ट

सीकर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले के रानौली थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि एसीबी की झुंझुनूं चौकी में परिवादी ने शिकायत की कि उसके भतीजे के विरुद्ध रानौली थाने में गुमशुदा (महिला) की गुमशुदगी दर्ज थी, जिसमें आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में हेड कांस्टेबल रामनिवास 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की झुंझुनूं चौकी में पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर रामनिवास को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।