रणथंभौर बाघ अभयारण्य : किसी भी हालत में पर्यटकों को जंगल में अकेला नहीं छोड़ने के निर्देश

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में वन विभाग ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करके आदेश दिया है कि सफारी वाहन के खराब होने की स्थिति में गाइड और चालक किसी भी हालत में पर्यटकों को जंगल में अकेला नहीं छोड़ेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पर्यटकों से भरी केंटर के खराब हो जाने के बाद चालक बीच जंगल मे पर्यटकों को अकेला छोड़कर चला गया। इस घटना को वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आदेश दिए कि खराब हुए सफारी वाहन के गाइड और चालक को सबसे पहले आसपास चल रहे अन्य सफारी वाहन के गाइड या चालक को स्थिति की सूचना देनी होगी ताकि वह तत्काल नजदीकी चौकी या प्रवेश द्वार तक संदेश पहुंचा सके।

वन विभाग के सू्त्रों ने बताया कि एसओपी में गाइड और वाहन चालकों को पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत कोई गाइड या चालक सहयोग से इन्कार करता है तो संबंधित वाहन, गाइड और चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

विशेष परिस्थिति में, जब अन्य वाहन या स्टाफ से संपर्क संभव न हो, तो गाइड या चालक में से किसी एक को स्वयं चौकी, नाका प्रभारी तक पहुंचना होगा। चौकी से वायरलेस के माध्यम से उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पर्यटकों को सरकारी कैंटर के जरिए सुरक्षित वापस लाना सुनिश्चित किया जाएगा।