श्रीगंगानगर। राजस्थान में राष्ट्र सेविका समिति और पतंजलि योग समिति की बहनों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ श्रीगंगानगर सेक्टर मुख्यालय पर शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व उत्साहपूर्वक मनाया।
राष्ट्रीय सेवा समिति की विभाग कार्यवाहिका सिमरजीत कौर ने बताया कि यह आयोजन देश के प्रति समर्पित जवानों के सम्मान और उनकी निस्वार्थ सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अनूठा प्रयास था। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने बीएसएफ जवानों को राखी बांधकर उनके साहस, शौर्य और देशभक्ति की भावना को नमन किया। जवानों ने इस भावनात्मक और सांस्कृतिक पहल की सराहना करते हुए इसे अपने कर्तव्य पथ पर प्रेरणा का स्रोत बताया।
कौर ने कहा कि हमारे जवान दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर उन्हें राखी बांधकर हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और यह संदेश देते हैं कि समस्त देशवासी उनके साथ हैं। पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी वैजयंती शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का यह उत्सव नारी शक्ति और वीर जवानों के बीच एकता और विश्वास का प्रतीक है। हमारी बहनें अपने इन वीर भाइयों के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं।
इस अवसर पर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति और पतंजलि योग समिति इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में अपनत्व, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। यह पर्व जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक है और यह दर्शाता है कि देश की मातृशक्ति अपने वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
कार्यक्रम में जवानों को सम्मान स्वरूप प्रतीक भेंट किये गये। इस अवसर पर कमल शर्मा, माया शर्मा, नीलम अग्रवाल, किरण, रीत कपिल, अनु गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, नीलम सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं और बीएसएफ जवान उपस्थित रहे।