रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के शिवगढ में दो दिन पहले सडक़ दुर्घटना में मृत बाजना निवासी दो युवकों की मौत को लेकर बाजना में बवाल हो गया है। मृतकों के लिए भारी मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने अचानक उग्र रुप ले लिया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिससे एसडीओपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के विरोध में आज बाजना के व्यापारियों ने दुकानें बन्द रखी है और मौन जुलूस निकालने का ऐलान किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैैं और कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।
शुक्रवार की रात बाजना निवासी दो युवक मोटर साइकिल से जा रहे थे कि अचानक छावनी झोडिया गांव के समीप रतलाम से बाजना जा रही एक बस से उनकी भिडंत हो गई। दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम कमल अमलियार (22) तथा दीपक खराडी (20) दोनों निवासी ग्र्राम घाटाखेरदा थाना बाजना है। युवकों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनो युवकों के शवों को उनके परिजन बाजना ले गए और बस मालिक के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। प्रदर्शनकारी युवकों की मौत के लिए पचास लाख रुपए का मुआवजा चाहते थे।
दुर्घटनाग्रस्त बस सर्विस के मालिक मुआवजे के रुप में तेरह लाख रुपए देने पर सहमत हो गए थे। परन्तु प्रदर्शनकारी 50 लाख रुपए की मांग पर अडे हुए थे। आदिवासियों का यह प्रदर्शन रात तक जारी रहा और रात को अचानक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इस पथराव में बाजना एसडीओपी नीलम बघेल समेत कुल 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोडे। सुबह तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बाजना के व्यापारी इस पूरे मामले को लेकर विरोध में खडे हो गए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाओं में आदिवासी समुदाय द्वारा मोटी रकम वसूलने की परंपरा बन गई है। आदिवासी समुदाय के लोग भांजगडे के नाम पर व्यापारियों और बस संचालकों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश करते है,जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है। इसी के विरोध में बाजना के व्यापारी वर्ग ने आज व्यवसाय बन्द रख मौन जुलूस निकालने का ऐलान किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संवाददाताओं से चर्चा में बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है। एसपी के मुताबिक पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी। सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है। कई आरोपियों को पकडा जा चुका है। सभी आरोपियों को जल्दी ही पकड लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर शिवगढ क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में मृत दोनों युवकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो दो लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तुरंत प्रदान करने की घोषणा की है।
 
  
 