बैंक ऑफ बड़ौदा के बॉब वर्ल्ड ऐप पर ग्राहक जोड़ने पर RBI ने लगाई रोक

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा को उसके मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर नये ग्राहक जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

केन्द्रीय बैंक ने आज जारी एक बयान में कहा कि बैंकिंग नियमन कानून 1949 की धारा 35 ए के तहत उसने यह बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है।

उसने कहा कि बॉब वर्ल्ड ऐप के माध्यम से ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया में कुछ खामियां मिली है जिसके कारण यह कार्रवाई की गयी है। रिजर्व बैंक को इस संबंध में संतोषजनक समाधान नहीं मिलेगा तब तक नये ग्राहकों को इस ऐप से नहीं जोड़ा जा सकेगा। केन्द्रीय बैंक ने बैंक को इसके कारण किसी भी पुराने ग्राहकों को किसी तरह की कठिनाई ना आने देने की भी सलाह दी है।

उधर, बैंक ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा बताई गई खांमियों को दूर करने के लिए उसने पहल शुरू कर दी है और इस संबंध में वह रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम करेगा और केन्द्रीय बैंक को संतुष्ट कर देगा। बैंक ने कहा है कि किसी भी पुराने ग्राहकों को इससे कोई दिक्कत नहीं आएगी और उनका काम पहले की तरह चलता रहेगा।