सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर के रवाजंना डूंगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात राजमार्ग पर 30 हजार लीटर के टैंकर से नमक के तेजाब का रिसाव होने से अफरातफरी मच गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अग्निशमन कर्मियाें की मदद से सड़क पर फैले नमक के तेजाब को पानी के साथ बहा कर करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया। इस बीच यातायात अवरुद्ध रहा।
पुलिस ने बताया कि भाटिया कंपनी के दिल्ली से कोटा जा रहे 30 हजार लीटर नमक के तेजाब से भरे एक टेंकर में रिसाव होने के बाद राजमार्ग पर चारों तरफ धुंए के बादल छा गए। इससे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। दमकल सूत्रों के अनुसार गनीमत यह रही कि नमक के तेजाब के लीकेज होने के दौरान रात अधिक होने के चलते यातायात काफी कम था।