रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में एक युवक की उसकी सगी बहन ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की हत्या का मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हिमांशु पासी (21) पुत्र शिवमंगल पासी निवासी नन्दखेड़ा बछरांवा के रूप में हुई है। घटना की सूचना उसकी नानी लक्ष्मीना की ओर से डायल 112 पर पुलिस को दी गई।
मृतक की नानी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके नाती हिमांशु की हत्या उसकी ही नाबालिग बहन मोनिका (15) ने कुल्हाड़ी से की है। बताया गया कि बीते शुक्रवार दोनो भाई बहन में कुछ विवाद हुआ और अगले दिन शनिवार की भोर में बहन ने भाई की हत्या कर दी। जब लोग मरणासन्न को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई बहन बछरांवा के रहने वाले थे और अभी अपनी नानी के साथ रहते थे।
सूचना मिलते ही बछरांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है वहीं आरोपी बहन से पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की हर बिंदु से गहन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों पर और अधिक स्पष्टता मिल सकेगी तथा आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।



