रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के शहर कोतवाली इलाके में लूटपाट के इरादे से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक ने महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान स्वप्निल तिवारी के रूप में हुई है, जो पेशे से शिक्षक अभिनव तिवारी की पत्नी थीं और हत्यारोपी वैभव तिवारी मृतका का दूर के रिश्ते का भतीजा बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय स्वप्निल तिवारी (40) पति और बेटी के अपने काम पर जाने के बाद घर पर अकेली थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी बीच वैभव तिवारी (26) अपने दो दोस्तों के साथ मृतका के घर आया और उसे अकेला पाकर घर के अंदर घुस गया और लूटपाट करने लगा। मृतका के शोर मचाने पर चाकू से उसे गोदकर मार डाला। वारदात के बाद जैसे ही यह लोग भागने को हुए आसपास के पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ लिया। सुबह करीब 11:30 बजे कोतवाली नगर पुलिस को हत्या की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। घर का सामान और जेवरात बिखरे मिले, जिससे प्रथम दृष्टया चोरी के इरादे से वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बैभव तिवारी मृतका के मायके प्रतापगढ़ के एक ही गांव का रहने वाला है और घर आता जाता था और दूर के रिश्ते का भतीजा बताया जा रहा है। आज हत्यारोपी हत्याकांड की वारदात के बाद जेवरात पार करने की फिराक में था, तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी वैभव तिवारी को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामजी पुरम मोहल्ले की बताई जा रही है।दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पूछताछ और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



