ज्ञानचंद सारस्वत ने 5 वर्ष में अजमेर उत्तर के विकास की 25 गारंटी दी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत ने कहा है कि वे राजनीति के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के बूते अपनी क्षेत्र की जनता के आग्रह पर मैदान में हैं और पूरी उम्मीद है कि परिवर्तन की चाहत रखने वाली जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।

अजमेर में आयोजित पत्रकार वार्ता में सारस्वत ने कहा कि मैं न किसी को हरा रहा हूं और न किसी को जीता रहा हूं। मैं चाहता तो गद्दारी भी कर सकता था लेकिन मैंने जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं का ख्याल रखा। मैं भाजपा में भी अपने प्रयास से आगे बढ़ा।

मुझे दुख तब हुआ, जब मैं बड़ी समस्या सामने रखता तो भाजपा नेता मुझे पार्षद होने का हवाला देकर वार्ड का रास्ता दिखाते। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं क्षेत्र की पानी, कच्ची बस्ती नियमन जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करूंगा और विधानसभा में पत्रकार संरक्षण के लिए आवाज उठाउंगा।

सारस्वत ने अजमेर उत्तर की 197 वार्ड में मतदाता पर्ची नहीं बांटने का भी निर्णय लिया तथा पोलिंग एजेंट नियुक्त भी नहीं करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य का निर्वाचन विभाग अच्छी व्यवस्था कर रहा है और मुझे उन पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा एक बूंद शराब भी उनकी ओर से नहीं बांटी जाएगी। यह भी एक तरह का नवाचार है।

ज्ञानचंद सारस्वत ने 5 वर्ष में अजमेर उत्तर के विकास की 25 गारंटी दी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत मैदान में डटकर जनता का समर्थन पा रहे है आज विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया व अपना घोषणा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का घोषणा पत्र जारी किया।

ज्ञानचंद सारस्वत ने कहां कि पाटियां राजस्थान की गारंटी दे रहीं है, आपका साथी दे रहा अजमेर उत्तर की गारंटी। यह आश्वासन नहीं गारंटी है, घोषणा पत्र नहीं दस्तावेज है। लंबे समय से पिछड़ने के बाद अब मैं आपको 5 साल की 25 गांरटियां दे रहा हूं। सबसे पहले नलों में पानी की नियमित और समयबद्ध सप्लाई सुनिश्चित कराने की। केन्द्र व राज्य सरकार से योजनाओं के लिए अधिक से अधिक धन लाने की। बरसाती पानी के उपयोग एवं निकास प्रबंधन व झीलों की सफाई की। कच्ची व सेवा बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की।

धार्मिक व पर्यटन नगरी के गौरव को पुनः स्थापित करने की। वर्तमान उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं दिलाने के प्रयास की। चिकित्सा सुविधाएं आम जन तक आसानी से पहुंचाने की। आमजन के लिए समस्या समाधान केन्द्र के स्थापना की। सभी समाजों को समाज हित कार्यों के लिए भूमि आवंटन करने की। स्मार्ट सिटी में हुए कामों में सुधार कर जन उपयोगी बनाने की।

सड़कों के रख रखाव और नई सड़कों के निर्माण की। बच्चों के लिए पार्क में सुविधाएँ उपलब्ध कराने की। गांरटी पुनः शैक्षणिक नगरी का दर्जा दिलाने के प्रयास की। युवाओं के लिए रोजगार मेलें लगाने की। कला, कलाकारों व रंगकर्मियों को बढ़ावा देने की। दिहाड़ी मजदूरों को उचित स्थान दिलाने की। बड़े उद्योगों को नगर में लाने के प्रयास की।

गो सरंक्षण एवं गौ सेवा केन्द्र बनाने की। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की। अधिक से अधिक वेंडर जोन बनाकर आमजन और वेंडरों को सुविधा देने की। अप्रवासी भारतीयों को अजमेर के विकास से जोड़ने की। वरिष्ठ नागरिकों के लिए और सुविधा केन्द्र बनाने की। पर्यावरण एवं पक्षी संरक्षण क्षेत्र में नवाचार की। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की। खेलों को बढ़ावा देने की गांरटी देता है। 25 नवम्बर को होने वाले आम चुनाव मे वेलेट नंबर 9 पर सिटी के बटन दबाकर मुझे विजय बनाए।