कोलकाता। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक और कोलकाता नगर निगम के उप महापौर अतिन घोष के उत्तरी कोलकाता स्थित आवास पर शुक्रवार को छापा मारा।
इस अस्पताल में 9 अगस्त, 2024 को एक रेजिडेंट प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मियों के साथ दो सीबीआई अधिकारी दोपहर करीब 2:20 बजे घोष के श्यामबाजार स्थित आवास पर पहुँचे और उन्हें तृणमूल नेता के परिसर में प्रवेश करते देखा गया।
सूत्रों ने बताया कि आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर रही सीबीआई संभवतः घोष से पूछताछ करेगी। वह कासीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सीबीआई किस मामले में तृणमूल नेता और केएमसी उप महापौर अतिन घोष से पूछताछ कर रही थी।
सीबीआई ने 23 अगस्त को हुगली के सेरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय के उत्तरी कोलकाता स्थित घर पर भी तलाशी और ज़ब्ती अभियान चलाया। यह कार्रवाई आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में की गई थी, जिसके लिए अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य को गिरफ़्तार किया गया था। रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष और राज्य चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष भी हैं।