किशनगढ़ : कार से बीड़ी के थैले में रखे 40 लाख रुपए बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में किशनगढ़ की मदनगंज थाना क्षेत्र में एक कार से 40 लाख रूपए बरामद कर जब्त किए हैं।

मदनगंज थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि अग्रसेन चौराहे पर गश्ती दल के साथ नाकाबंदी में एक बीएमडब्ल्यू कार को रुकवाया और तलाशी ली तो बीड़ी के थैले में से चालीस लाख रूपए बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी उदयसिंह निवासी करनाल, थाना सिरीयारी, जिला पाली से इस बारे में पूछताछ करने पर वह रूपयों के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने 40 लाख रूपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया।

अजमेर में सात लाख की बिजली चोरी पकड़ी

अजमेर में विद्युत आपूर्ति का काम कर रही टाटा पावर ने दो कार्यवाहियों में सात लाख रूपए की विद्युत चोरी पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा पावर की बिजली चोरी रोकथाम के लिए चलाए गए बिजली चोरी अभियान के तहत विजीलेंस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।

जिसमें नबीर शाह सुल्तानी, खादिम मोहल्ला निवासी एवं त्रिलोकचंद बंसल, नया बाजार निवासी के परिसर पर छापामारी की गई।l नबीर शाह के परिसर में करीब 20 किलोवाट लोड पाया गया एवं त्रिलोक चंद बंसल के परिसर में करीब 14 किलोवाट लोड पाया गया।दोनों पर करीब सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि त्रिलोकचंद बंसल के परिसर पर अवैध तरीके से ई-रिक्शा चार्जिंग की जा रही थी। इस परिसर पर नासिर खान के द्वारा 10 अवैध रिक्शा चार्ज किया जा रहे थे, विजिलेंस टीम के द्वारा चोरी मे इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार जप्त कर लिए गए हैं।